Kanpur ।भारतीय जनता पार्टी उत्तर के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने जिले की प्रथम बैठक वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती रहते हुए ली।बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव अभियान जो 24 मार्च से प्रारंभ होकर 14 अप्रैल तक चलेगा की रूपरेखा तैयार की।
अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा भारतीय जनता पार्टी में एक तीसरी आंख हम सब कार्यकर्ताओं के कार्यों पर नजर रखती है।और जो कार्य करता है उसको पल भर में आम कार्यकर्ता से खास कार्यकर्ता बनने में देर नहीं लगती।उन्होंने कहा कि मेरे अध्यक्ष रहते हुए किसी जमीनी कार्यकर्ता के सम्मान पर आंच नहीं आ सकती।
अनिल दीक्षित ने कहा कि मैं अभाव में तो काम कर सकता हु पर प्रभाव में काम नहीं करूंगा,पार्टी के कार्यों के लिए यदि धन की आवश्यकता पड़ेगी तो हम सब कार्यकर्ता आपसी सहयोग से धन को एकत्रित कर के पार्टी का कार्य करेगे लेकिन किसी पूंजीपति से एक रुपया भी लेना हमारे लिए पाप होगा।उन्होंने ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में जब मैं चोटिल हु आप सभी का आपार स्नेह और साथ मेरे मनोबल को दुगना कर दिया।
जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि योगी सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों के उत्सवअभियान का संयोजक अवधेश सोनकर को व सहसंयोजक अनुपम मिश्रा को बनाया गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से संतोष शुक्ला,आनंद मिश्रा,दीपक सिंह,प्रमोद विश्वकर्मा,शुभम दीक्षित,रंजीता पाठक,आशा पाल रोहित साहू,देवनाथ मिश्रा,रंजीत भदौरिया,नवाब सिंह,राघवेंद्र मिश्रा,राशिद आरफी,मुकेश भाटिया गौरव पांडे,योगेश पांडे सुनीता गौड़,अधिराज सिंह जीतू कश्यप,मुन्ना सेंगर,चंद्रमणि चौबे,अमित बाथम,जगदीश तिवारी,सहित सभी मंडल अध्यक्ष,प्रभारी और जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इनको मिली ये जिम्मेदारी
1.जिला स्तर प्रेस वार्ता व विधान सभा स्तर* प्रेस वार्ता को अनुराग शर्मा,उपेंद्र शुक्ला देखेंगे।
2. *लाभार्थी मेला*सतेंद्र पांडे, जन्मेजय सिंह
3. घर घर संपर्क_वीरेश त्रिपाठी,विनय पटेल
4. भाजपा स्थापना दिवस _अवधेश सोनकर,अभिनव दीक्षित
5. विकास गोष्ठी_जितेन्द्र शर्मा,आकाश शुक्ला
6. बाइक रैली_शिवांग मिश्रा,सोनू राठौर
7. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन _अनुपम मिश्रा
8. महिला जनसंपर्क _पूनम कपूर,सरोज सिंह
9. अंबेडकर जयंती_धीरज बाल्मिकी,विनोद सोनकर