Kanpur । बेस्ट बंगाल के कोलकाता स्थित साईं सेंटर में वर्ल्ड कप स्टेज 1 व 2 का ट्रायल 10 से 17 जनवरी तक होगा। इसमें ट्रायल के साथ ही कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस ट्रायल के लिए अर्मापुर स्थित एसएएफ आर्चरी अकादमी के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसमें राहुल यादव, अवनीश कुमार, मज़हर अहमद का चयन हुआ है, जो ट्रायल में हिस्सा लेकर यूएसए स्थित फ्लोरिडा में 7 से 14 अप्रैल 2025 को होने वाली आर्चरी चैंपियनशिप में खेलने जाएंगे। यह जानकारी जिला तीरंदाजी संघ कानपुर देहात के सचिव व कोच अभिषेक कुमार ने दी।
इस उपलिब्ध पर एसोसिएशन के अध्यक्ष छवि लाल यादव, अतुल जायसवाल, अछत जायसवा, पुष्पेंद्र जायसवाल ने जाने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और पारितोषिक देकर उन्हें ट्रायल और प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सुमित कुमार, अनूप अग्निहोत्री, अश्वनी कुमार, वैभव साहू, विक्रम सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, दिनेश यादव, राकेश यादव, दीपक यादव आदि लोगों ने भी शुभकामनाएं दी।