Wednesday, June 25, 2025
HomeखेलKanpur : दीबा नसीम खान कप में आनन्देश्वर एवं आदित्य किचन गैलरी...

Kanpur : दीबा नसीम खान कप में आनन्देश्वर एवं आदित्य किचन गैलरी जीते

Kanpur । केसीए से आबद्ध व वंडर्स क्लब की ओर से द्वितीय दीबा नसीम खान स्मारक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में आनंदेश्वर पॉलीपैक ने शुभ आनन्दम एकादश को तीन विकेट से मात दी। दूसरे मैच में आदित्य किचन गैलरी ने अन्नपूणाZ परमट को 17 रन से हराया।
कानपुर साउथ-बी मैदान पर शुभ आनन्दम एकादश ने 32.4 ओवर में 181 रन बनाए। टीम से दिव्यांश ने 63 रन व विश्वजीत सचान ने 38 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में माधव गुप्ता ने पांच और कुबेर तिवारी ने दो को आउट किया।
जवाब में आनंदेश्वर पॉलीपैक एकादश ने 24.1 ओवर में सात विकेट पर 185 रन बनाकर मैच जीता। जीत में देव दुबे ने 52 मो. कासिम ने 27 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में विनीत गुप्ता ने तीन विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच माधव गुप्ता बने।
साउथ ए मैदान पर दूसरे मैच में आदित्य किचन गैलरी की पूरी टीम 26.3 ओवर में 130 रन बनाए। इसमें अविरल ने 19 रन जोड़े, तो गेंदबाजी में मो. हमजा ने तीन, समर्थ व हार्दिक ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में अन्नपूणाZ परमट की पूरी टीम 30 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से हार्दिक ने सर्वाधिक 23 रन बनाए, तो गेंदबाजी में वंश जुनेजा ने चार व गोविंद ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच वंश को चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...