Kanpur: डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ उप्र और कानपुर डेफ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शहर में टी-10 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में श्रवण बधिर खिलाड़ियों ने चार टीम से हिस्सा लिया और अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए मैदान में खूब चौके-छक्के लगाए। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए कानपुर बी एकादश ने 7.5 ओवर में 61 रन बनाकर आल आउट हो गई। इसमें कानपुर सी एकादश की ओर से प्रशांत श्रीवास्तव ने पांच विकेट हासिल किए। जवाब में कानपुर सी एकादश ने लक्ष्य को छह ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
मैच में गेंदबाजी के बाद प्रशांत का बल्ला भी खूब चला। प्रशांत ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 47 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके बदौलत टीम सी ने नौ विकेट की बड़ी जीत हासिल कर ट्राफी अपने नाम की। विजेता टीम को मुख्य अतिथि इमरान एहसान ने विजेता टीम और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए प्रशांत को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बलराम सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, आशीष बाजपेयी, मनीष जायसवाल, मो. कलीम आदि उपस्थित रहे।