भारत का संविधान हमें न्याय, समता और बंधुता के साथ जुड़ने की एक नई प्रेरणा देता है:-अपर श्रम आयुक्त
Kanpur।महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफेसर रंजू कुशवाहा के निर्देशन में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि आदरणीय श्रीमती सौम्या पांडे ( आई ,ए, एस)अपर श्रम आयुक्त के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान संपन्न हुआ। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
एवं समस्त अतिथियों, आदरणीय सचिव श्री आशीष सिंह चौहान , प्राचार्या प्रोफेसर रंजू कुशवाहा, इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मौर्य, एवं प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा मिश्रा एवं डॉ निशा अग्रवाल का पुष्प कुछ से स्वागत किया गया। मंच संचालन डॉक्टर आकांक्षा गुप्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर) ने किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या ने गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी एवं शासन के संदेश को पढ़ा ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सौम्या पांडे जी ने छात्राओं को संविधान की विशेषता ,उसके बृहद रूप को तैयार करने के लिए किए गए संघर्षो एवं उसके महत्व के विषय में बताया। जिससे वहां पर उपस्थित सभी लोगों में नया जोश एवं नये उमंग की लहर दौड़ गई। *उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हमें न्याय, समता और बंधुता के साथ जुड़ने की एक नई प्रेरणा देता है। उन्होंने इस मौके पर संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया।
तत्पश्चात महाविद्यालय के सचिव के द्वारा गणतंत्र दिवस पर अपने विचार प्रकट किये गये ।कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति की संयोजिका डॉक्टर खुशबू के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में पूरे महाविद्यालय की शिक्षिकाएं डॉक्टर ज्योतिर्मयी त्रिपाठी, प्रोफेसर ज्ञान प्रभा अग्रवाल, प्रोफेसर सुनीता द्विवेदी ,प्रोफेसर चांदनी सक्सेना ,प्रोफेसर अर्चना दीक्षित ,प्रोफेसर अल्पना राय इत्यादि शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।