पुलिस लाइन में आयोजित परेड की कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने ली सलामी
Kanpur । 76 वा गणतंत्र दिवस शहर में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।सरकारी संस्थानों स्कूल, कालेज के अलावा सामाजिक संस्थाओं ध्वजारोहण किया।
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन,में कमिश्नरेट के द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कैबिनेट मंत्री, मुख्य अतिथि राकेश सचान की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने किया झंडारोहण
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यालय में ध्वजा रोहण किया। इसके उपरान्त राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मनित किया, इसके साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ऑटो चालक राकेश कुमार सोनी को गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि बनाने के साथ-साथ उनके परिजनों को भी सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें नरसी मेहता के भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिये, जो पीड़ परायी जाणे रे, पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभियान न आणे रे” को अपने मन वचन व कर्म में आत्मसात करना चाहिये।
भारत में आज रूल ऑफ ला हैं, एक मजबूत संविधान हैं, जिसमें सबको बराबर के अधिकार दिये गये हैं। आजादी की लड़ाई में जान न्योछावर करने वाले वीर सेनानियों व उनके परिजनों को मैं हाथ जोड़कर नमन करता हूँ। हम सब मिल कर संकल्प लेते हैं की भारत की एकता व अखंडता व बन्धुत्व को अक्षुण्ण बनाये रखेंगे। अन्त में मैं अपनी टीम के साथियों, समस्त कानपुर नगर वासियों व स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के परिजनों नमन करता हूँ।
इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगो को भारतीय गणतंत्र का संकल्प दिलाया कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर) डा0 राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर जिलाधिकारी (ना0/आ0) समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
मण्डलायुक्त ने कार्यालय में ध्वजारोहण कर सेनानी परिवारों को किया सम्मानि
कानपुर।मण्डलायुक्त विजयेन्द्र पांडियन ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालय में ध्वजा रोहण किया। उन्होंने इस मौके पर जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि हम सब अपने कार्यो के माध्यम से जनमानस की अपेक्षाओं के अनुरुप कार्य करें।कार्यक्रम में मण्डलायुक्त द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया, जिसमें सरोज कुमार अवस्थी, नरेन्द्र कुमार शुक्ला, कृष्णकान्त अवस्थी, राजकुमारी मिश्रा, विनोद कुमार दीक्षित, अशोक कुमार बाजपेयी, गौरव दीक्षित, पदमकान्त गुप्ता, राजेश बाजपेयी, अनिल कुमार शुक्ला
इस मौके पर अपर आयुक्त बृज किशोर, अपर आयुक्त रेनू सिंह, अपर आयुक्त पूनम निगम, सहायक आयुक्त औषधि दिनेश तिवारी, सहायक आयुक्त खाद्य शशि पाण्डेय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, अधिवक्तागण सहित मण्डलायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।