पत्नी का जन्मदिन मना घर से निकले, पर्स में मिला सुसाइड नोट, लिखा- मैं खुद जिम्मेदार
Haryana । कुरुक्षेत्र में एक रिटायर्ड जज ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। उनका शव शाहबाद मारकंडा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के बगल में पड़ा मिला। मृतक की पहचान रविंद्र कुमार कश्यप (78) के रूप में हुई है। वह पंचकूला में सेक्टर 27 के रहने वाले थे। रिटायर्ड जज की आत्महत्या की सूचना ट्रेन ड्राइवर ने ही जीआरपी को दी थी। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव की तलाशी ली तो जेब से एक सुसाइड नोट निकला। उस पर लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें किसी का कोई हाथ नहीं है।
परिजनों ने बताया है कि उन्होंने आत्महत्या वाले दिन से पहले वाली रात को ही अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाया था। इसके बाद वह सुबह टहलने निकले, लेकिन वापस नहीं आए।
ट्रेन के ड्राइवर ने दी व्यक्ति के टकराने की सूचना
शाहबाद में रेलवे पुलिस के स्ढ्ढ कमल कुमार ने बताया कि वीरवार-शुक्रवार की रात को वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति ट्रेन से टकराया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी कोई शव नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन के ड्राइवर से दोबारा संपर्क किया गया, तो उसने बताया कि रेलवे पिलर 178 के पास देखिए। लाश वहीं होनी चाहिए। ड्राइवर की बताई लोकेशन पर जाकर जब तलाशी ली तो वहां पर बुजुर्ग का शव बुरी हालत में पड़ा मिला।
सुसाइड नोट से हुई पहचान
एसआई कमल कुमार का कहना है कि जब उन्होंने शव की पहचान करने के लिए उसकी तलाशी ली तो जेब से कुछ रुपए और एक सुसाइड नोट निकला। नोट में अंग्रेजी में लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं। इसके लिए किसी को भी जिम्मेदार न ठहराया जाए। सुसाइड नोट पर ही मृतक का नाम, घर का पता और एक फोन नंबर लिखा हुआ था। उस नंबर पर जब संपर्क किया तो वह मृतक के घर लगा। उस नंबर के जरिए ही परिजनों को घटना की सूचना दी गई। जानकारी मिलने के बाद परिजन रात को ही शाहबाद पहुंच गए थे।