Zika virus : की चपेट में आने से एक मरीज की मौत हुई है।संभवत ये पहला मामला है, जब वायरस से राजस्थान में किसी मरीज की मौत हुई है।
जयपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज का तीन दिन तक इलाज चलाने के बाद उसकी मौत हो गई।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े जानकार बता रहे हैं कि मरीज की मौत ब्लड इंफेक्शन हेमोफैगोसाइटिक लिम्फो हिस्टियोसाइटोसिस (एचएलएच) से हुई है।
दरअसल, जयपुर में 66 साल के राजेंद्र 20 नवंबर को निजी हॉस्पिटल में बुखार होने के बाद भर्ती हुआ था। यहां उसकी डॉक्टरों ने जांच करावा दी, कि जीका वायरस संक्रमित मिला।
इसके अलावा मरीज को हाइपरटेंशन, हेपेटाइटिस और एचएलएच भी मिला है। तीन दिन इलाज के बाद राजेन्द्र ने दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य जानकार के मुताबिक एचएलएच में ब्लड में एक तरह का इंफेक्शन होता है, जिसमें ब्लड के सैल खराब होने लगते हैं।
यह इंफेक्शन इम्युनिटी सेल्स को खत्म करने लगता है। ये बीमारी बहुत कम ही लोगों के मिलती है। इस केस में जीका वायरस का डिटेक्ट होना एक इंसीडेंटल केस है।
https://parpanch.com/mata-vaishno-devi-a-new-trouble-for-the-devotees/