Sunday, April 27, 2025
HomeभारतWayanad के लोगों के स्नेह ने मेरा राजनीतिक दृष्टिकोण बदला

Wayanad के लोगों के स्नेह ने मेरा राजनीतिक दृष्टिकोण बदला

यह कहकर चुनावी रैली में राहुल गांधी ने पहनी आई लव वायनाड लिखी टीशर्ट

Wayanad। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वायनाड में अपनी बहन प्रियंका के लिए चुनावी रैली में आई लव वायनाड लिखी सफेद टीशर्ट पहनी। प्रियंका का प्रचार करते हुए रैली में उन्होंने वायनाड के लोगों को ये टीशर्ट दिखाई। इस मौके पर राहुल ने कहा कि वायनाड के लोगों ने उन्हें इतना स्नेह दिया कि उनकी पूरी राजनीति का दृष्टिकोण बदल गया। यहां आने के बाद उन्होंने राजनीति में प्यार शब्द का इस्तेमाल शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि आपसे मिले प्यार के प्रति आभार जताने के लिए मैंने आई लव वायनाड टीशर्ट पहनी है। राहुल गांधी के रायबरेली सीट चुनने के बाद वायनाड सीट से कांग्रेस ने प्रियंका को कैंडिडेट बनाया है। यह प्रियंका गांधी का पहला लोकसभा चुनाव है। उनका मुकाबला भाजपा की नाव्या हरिदास से है। वायनाड में 13 नवंबर को चुनाव है। परिणाम 23 नवंबर को आएगा। राहुल ने कहा कि जब मैंने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, तो यह एक राजनीतिक यात्रा थी, लेकिन यात्रा के दौरान मैंने महसूस किया कि मैं लोगों को गले लगा रहा हूं, वे मुझसे कह रहे हैं कि वे मुझे प्यार करते हैं और मैं भी उनसे प्यार का इजहार कर रहा हू। कई सालों तक मैंने राजनीति में प्यार शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। लेकिन वायनाड आने के बाद मैंने इस शब्द का इस्तेमाल शुरू किया। नफरत और गुस्से का मुकाबला करने का एक मात्र हथियार प्यार और स्नेह है।

#Wayanad

वायनाड आना हमेशा खुशी की बात
राहुल ने कहा कि वायनाड आना हमेशा खुशी की बात है। मैं यहां प्रचारक के तौर पर आया हूं, उम्मीदवार के तौर पर नहीं। आपके अनौपचारिक सांसद के रूप में खुद को सम्मानित महसूस करता हूं। जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे सच में खुशी महसूस होती है। प्रियंका वायनाड को शीर्ष पर्यटन स्थल बनाएंगीं। राहुल ने कहा कि प्रियंका गांधी यहां की सांसद उम्मीदवार हैं। वह मेरी छोटी बहन भी हैं, इसलिए मुझे वायनाड के लोगों से उनके बारे में शिकायत करने का अधिकार है। मेरी बहन का भाषण प्यार भरा था, एक सामान्य राजनीतिक अभियान जैसा नहीं था। राहुल ने प्रियंका को वायनाड को केरल का शीर्ष पर्यटन स्थल बनाने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि इससे वायनाड के लोगों और अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा और दुनिया इसकी सुंदरता को जान सकेगी। बता दें कि 17 जून को वायनाड सीट छोड़ते वक्त राहुल ने कहा था- वायनाड और रायबरेली से मेरा भावनात्मक रिश्ता है।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=847&action=edit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...