Saturday, January 25, 2025
HomeभारतSrinagar : जम्मू से श्रीनगर तक चलेगी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन

Srinagar : जम्मू से श्रीनगर तक चलेगी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन

Srinagar। अब बहुत जल्द जम्मू से श्रीनगर तक हाई स्पीड में वंदे भारत ट्रेन का आनंद लिया जाएगा। इस ट्रेन को विशेष रूप से डिजाइन की गई है। जानकारी के मुताबिक, कई सुविधाओं से लैस ये ट्रेन भारी से भारी मुश्किलों को झेल सकती है। इस ट्रेन के आने से जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी महज 3 घंटे ही रह गई है। फिलहाल इस ट्रेन को कटरा से चलाया जाएगा। इस ट्रेन को स्नो रिमूवल से लैस किया गया है, जो बर्फ में भी आसानी से चल सकती है। अब जम्मू से श्रीनगर जाने में 3।10 घंटे का समय लगेगा। जानकारी के मुताबिक, जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने की लाइन पूरी हो गयी है।

हिमालयन माउनेट यंग माउनेट है। ऐसे में 6000 ट्रक में जितना स्टील लगता है उतना इसमें लगा है। यह 8 रिक्टर स्केल तक के भूकम्प को झेल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, हर पचास मीटर पर कैमरा लगा है टनल में। साल 2014 तक 150 किलोमीटर की टनल थी जबकि पिछले दस साल में 400 किलोमीटर की टनल बन गयी है। एक साल में 89 किलोमीटर की टनल बनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...