पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज किया
Patna । पटना के जर्नादनपुर गांव में एक मुर्गी फार्म में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने का मामला आया है। संचालक कुंदन कुमार का कहना है कि बदमाशों ने वहां मौजूद मेरी मां को बंधक बनाया। मां की कान की बाली और सोने की चेन छीन लिया। डेढ़ लाख रुपए भी बदमाश ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन दल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 1,200 चूजे जिंदा जलकर मारे गए।
चंदन कुमार ने बताया कि मां ऑफिस में आराम कर रही थी। उसके बाद छह-सात की संख्या में आए बदमाशों ने हमारे मुर्गी फार्म में चारों तरफ पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस आगजनी में 1200 चूजे जिंदा जले और 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ। आग लगने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।