Monday, July 14, 2025
HomeभारतNew delhi : केंद्रीय मंत्री गडकरी और सीएम रेखा मिलकर दिल्ली को...

New delhi : केंद्रीय मंत्री गडकरी और सीएम रेखा मिलकर दिल्ली को जाम-फ्री करने में जुटे  

New delhi । दिल्‍ली के तीन जोन को सिग्‍नल-फ्री बनाने काम शुरू नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली को जाम से फ्री कराने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हैं। दिल्‍ली में नई सरकार बनते ही केंद्र के साथ मिलकर कई परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन नितिन गडकरी के साथ दिल्‍ली सरकार की बैठक में राजधानी के लिए कई सड़क परियोजनाएं शुरू करने को लेकर चर्चा हुई। इसके तहत कुछ जगहों पर टनल बनाने की तैयारी है, तब कुछ जगह एलिवेटेड रोड के द्वारा जाम से निपटने की योजना है।
बैठक में इस पर भी विचार हुआ कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इंडिया गेट के पास स्थित 11 मूर्ति सर्किल से वसंत कुंज के नेल्‍सन मंडेला रोड तक बनने वाले एलिवेटेड रोड के लिए एक लिंक टनल बनाने पर भी विचार करेगा।
10 किलोमीटर से ज्‍यादा दूरी वाले रास्‍ते पर हमेशा जाम रहता है और इस रास्ते को सिग्‍नल फ्री बनाने के साथ जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पहले एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी और इस जोड़ने के लिए लिंक टनल का निर्माण होगा। इस काम के लिए जल्‍द ही प्रोजेक्‍ट का अध्‍ययन शुरू होने का अनुमान है।
11 मूर्ति से नेल्‍सन मंडेला रोड तक एलिवेटेड सड़क और टनल बनाने से सरदार पटेल मार्ग पर लगने वाला जाम भी हमेशा के लिए खत्‍म होगा। सरदार पटेल मार्ग पर हमेशा भीड़भाड़ रहती है और सुबह व शाम के समय यह रोड पूरी तरह जाम हो जाती है। इतना ही नहीं, वीआईपी मूवमेंट के दौरान भी यह सड़क पूरी तरह जाम से पट जाती है। लेकिन, इस प्रोजेक्‍ट के पूरा होने के बाद दिल्‍लवालों को कभी जाम नहीं मिलेगा।
इतना ही नहीं केंद्र और राज्‍य सरकार के अधिकारियों की बैठक में तय किया गया सराय काले खां से आईजीआई एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए एक सुरंग तैयार की जाए। इसका अध्‍ययन भी जल्‍द शुरू हो सकता है। दिल्‍ली सरकार इन सड़कों का निर्माण पूरा करने के साथ इनसे जुड़ी सर्विस रोड के निर्माण को भी सीआरआईएफ फंड से मिले पैसों की मदद से पूरा करेगी।
बैठक के बाद अधिकारियों ने बताया कि एनएचएआई दिल्‍ली के तीन जोन को सिग्‍नल फ्री बनाने पर भी काम शुरू करेगा। इसके तहत तीन राष्‍ट्रीय राजमार्ग के एक-एक सेक्‍शन चुने जाएंगे। इसमें हरियाणा-दिल्ली सीमा से पंजाबी बाग (18.5 किलोमीटर), आश्रम से बदरपुर (7.5 किलोमीटर) और महरौली से गुरुग्राम सीमा (8.5 किलोमीटर) को एनएचएआई अपने अधीन लेगा। इसका डीपीआर तैयार करने के बाद सिग्‍नल फ्री बनाया जाएगा। पीडब्‍ल्‍यूडी इन सेक्‍शन के सर्विस रोड और नालियों के रखरखाव देखेगा।
दिल्‍ली में अभी करीब 35 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्‍ट पर काम चल रहा है। इसके तहत शिव मूर्ति सर्कल से नेल्‍सन मंडेला रोड तक 7 किलोमीटर की टनल बन रही है। इसके अलावा आईएनए से एयरपोर्ट तक एलिविटेड का भी निर्माण हो रहा है।
एनएचएआई ने इस बार सड़क बनाने के साथ ही उसके आसपास जल निकासी सिस्‍टम का भी जिम्‍मा खुद उठाया है, इससे एमसीडी और डीडीए जैसी एजेंसियों के बीच किसी भी तरह के विवाद को भी खत्‍म किया जा सकेगा।
दिल्‍ली सरकार और केंद्र ने राजधानी में कई और परियोजनाओं पर भी काम करने को लेकर सहमति जाहिर की है। राजमार्ग प्राधिकरण ने दिल्‍ली में ओवरब्रिज और अंडरब्रिज परियोजनाओं के लिए भी 150 करोड़ रुपये देने पर सहमति जाहिर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...