Tuesday, January 21, 2025
HomeभारतNew Delhi : प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए चल रहे विकास...

New Delhi : प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे पीएम

New Delhi । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और 6670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे जहां वे संगम नोज पर पूजा-अर्चना करेंगे और अक्षय वट वृक्ष के पास पूजा करने के साथ-साथ हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप का भी दर्शन करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का दौरा करेंगे और दोपहर 2 बजे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। महाकुंभ 2025 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाली परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और फ्लाईओवर, स्थायी घाट, रिवरफ्रंट सड़कों का निर्माण और स्वच्छ गंगा परियोजनाएं शामिल हैं।

इन परियोजनाओं से गंगा नदी में अनुपचारित पानी के प्रवाह को रोका जाएगा और नदी को साफ-सुथरा बनाए रखने में मदद मिलेगी।प्रधानमंत्री पेयजल और बिजली से जुड़ी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही प्रमुख मंदिर गलियारों जैसे भारद्वाज आश्रम गलियारा और श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा का उद्घाटन किया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं के लिए पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

महाकुंभ मेला 2025 को और अधिक सुगम बनाने के लिए प्रधानमंत्री कुंभ सहायक चैटबॉट भी लॉन्च करेंगे। यह चैटबॉट श्रद्धालुओं को महाकुंभ के कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं की जानकारी देगा जिससे उनकी यात्रा और अनुभव बेहतर होगा।

https://parpanch.com/bahraich-bloody-game-in-the-temple-of-education-when-the-teacher-stopped-the-student-from-using-his-mobile-the-student-attacked-him-with-a-knife/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...