New Delhi । समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने प्रयागराज कुंभ मेला हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला कर आरोप लगाया कि वर्तमान में सबसे ज्यादा दूषित पानी कुंभ में है, क्योंकि वहां शव को बहाया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सदन में जलशक्ति पर भाषण दे रही है और हादसे को लेकर झूठ बोल रही है, मरने वालों का असली आंकड़ा बताया नहीं जा रहा है।
संसद के बाहर जया बच्चन ने कहा कि राज्यसभा में प्रश्नकाल चल रहा है और जलशक्ति को लेकर सवाल उठाए गए। पहले मैं भी कंडामिनेटेड वॉटर के ऊपर काफी कुछ बोल चुकी हूं। सबसे ज्यादा कंटामिनिटेड वॉटर इस वक्त कहां है? कुंभ में है। उसके लिए कोई सफाई नहीं दे रहे।
जय बच्चन में कुंभ में वीआईपी व्यवस्था पर सवाल उठाकर कहा कि कुछ लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है, जबकि गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। उनके लिए सपोर्ट नहीं है। सपा सांसद जया ने कहा कि देश का असली मुद्दा कमजोर तबके के लोग हैं, जिन्हें कोई वीआईपी सुविधा नहीं मिलाती है। वीआईपी चले जाते हैं कुंभ में नहाते हैं, उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है, उनकी फोटों खिंचती हैं और मीडिया छापता है, दिखाते हैं।
जया बच्चन ने सवाल उठाया कि योगी सरकार कुंभ में आने वाले लोगों के आंकड़े को लेकर झूठ बोल रही है। उन्होंने सवाल किया, इतने करोड़ लोग वहां आएंगे कैसे? आप लोगों से अपील है कि आप कुछ करिए और इस पर बात कीजिए।