Sunday, April 27, 2025
HomeखेलNew Delhi : धोनी और कोहली का नाम पीढ़ियों तक रहेगा :...

New Delhi : धोनी और कोहली का नाम पीढ़ियों तक रहेगा : सिद्धू

New Delhi । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली किसी संस्था की तरह है। सिद्धू ने कहा कि इसी कारण कोहली और धोनी की प्रासंगिकता कम नहीं होगी।

सिद्धू ने कहा कि लोग कोहली और धोनी को आयकॉन कहते हैं। मैं उन्हें संस्थाएं कहता हूं। विराट कोहली और धोनी का नाम आने वाली पीढ़ियों तक रहेगा।

धोनी को लंबे समय तक दुनिया भर में अपने वर्चस्व को स्थापित करने और सभी प्रारूपों में अपने को ढालने के लिए जाना जाएगा। उनका रवैया किसी शेर जैसा है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपने करिश्मे और आकर्षण से पूरे क्रिकेट जगत को प्रभावित किया है। पूरी दुनिया में वे बेहतरीन ‘रोल मॉडल है।

यहां तक कि गली में खेल रहे बच्चे विराट कोहली की तरह बनना चाहते हैं। उनका प्रभाव इस तरह का है।
सिद्धू ने धोनी को विशेष खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हैं। वह साथी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरने में सफल रहे हैं।

वह आम खिलाड़ियों को विशेष बनाने में माहिर है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में धोनी की स्टंपिंग की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी ने 43 साल की उम में जिस तेजी से स्टंपिंग की ऐसा कम ही देखने को मिलता है। यहां तक कि युवा खिलाड़ी भी उनसे पीछे नजर आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...