Mumbai । आईपीएल के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। टीम की मालकिन नीता अंबानी ने विग्नेश को सबसे अच्छे गेंदबाज का अवॉर्ड दिया।
इस अवसर पर विग्नेश ने नीता अंबानी के पैर छुए और कहा कि उसे कभी भी यहां तक पहुंचने और स्टार खिलाड़ियों के साथ खेलने की उम्मीद नहीं थी।
इस युवा क्रिकेटर ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का अवसर मिला। कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इन बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा।
मुझे हमारे कप्तान सूर्यकुमार का खास सहयोग मिला, जिससे मुझपर से दबाव हट गया। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की थी पर विग्नेश ने बीच के दौर में तीन विकेट लेकर मैच में अपनी टीम को वापसी कराने के भरपूर प्रयास किये थे।
इसी कारण जीत हासिल करने के लिए सीएसके को अंतिम ओवर में भी जमकर पसीना बहाना पड़ा था। पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी इस खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की थी।