Wednesday, June 25, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : कीकू शो मेरी भव्य लाइफ’ की प्रिशा धतवालिया संग की...

Mumbai : कीकू शो मेरी भव्य लाइफ’ की प्रिशा धतवालिया संग की दिल खोलकर बातचीत

Mumbai ।हंसते-हंसाते एक ज़रूरी सच को जानने के लिए तैयार हो जाइए! कॉमेडी की दुनिया का चमकता सितारा किकू शारदा अब एक निडर और नवीन शो ‘मेरी भव्य लाइफ’ के ज़रिए बॉडी पॉज़िटिविटी के सच्चे समर्थक के रूप में सामने आए हैं।

 

पूरे देश को हंसाने वाले, किकू इस बार अपनी पंचलाइंस के पीछे छिपे भावनात्मक पहलुओं को पूरी ईमानदारी से सामने रख रहे हैं। एक ऐसे उद्योग में जहां सिक्स-पैक एब्स और साइज-ज़ीरो को आदर्श माना जाता है, वहां किकू ने सालों तक संघर्ष करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है।

 

तालियों और हंसी के पीछे छुपे रहे वो चुपचाप सहते दर्द और समाज द्वारा लगाए गए लेबल, जो उनके मायने को केवल उनके शारीरिक आकार तक सीमित कर देना चाहता था। अब शो ‘मेरी भव्य लाइफ’ की अभिनेत्री प्रिशा धतवालिया के साथ इस खास बातचीत में, किकू शारदा ने अपने अनुभवों को साझा किया है।

 

, कैसे उन्होंने अपनी ज़िंदगी की स्क्रिप्ट खुद ही लिखी, और कैसे उन्होंने ये साबित किया कि ह्यूमर, संवेदना और आत्मविश्वास को किलोग्राम में नापा नहीं जा सकता है।
किकू शारदा ने कहा, “शरीर के आकार, दिखावट और मूल्य से जुड़े पूर्वाग्रहों को चुनौती देने के मामले में मेरी भव्य लाइफ अपनी विचारधारा का पूरा समर्थन करती है।

 

लंबे समय तक, मैं ‘मज़ेदार और मोटा लड़का’ था और यह लेबल मेरी पहचान की तरह लगता था। लोग मुझे प्यार करते थे, लेकिन हमेशा उसमें कुछ कंडीशन शामिल होती थी। ‘वह प्रतिभाशाली है लेकिन… उसे अपना वजन कम करना चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...