Monday, July 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: कानपुर हत्याकांड के बाद महिला आयोग का आदेश,यूपी में पुरुष टेलर...

Lucknow: कानपुर हत्याकांड के बाद महिला आयोग का आदेश,यूपी में पुरुष टेलर महिलाओं का माप नहीं ले सकेंगे

अब जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर लगाने होंगे

Lucknow। कानपुर एकता हत्याकांड के बाद यूपी महिला आयोग ने सख्त कदम उठाया है। अब जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर लगाने होंगे। इसकी सीसीटीवी से निगरानी भी होगी। इसके अलावा, पुरुष टेलर महिलाओं की माप नहीं ले सकेगा। आयोग ने सभी जिले के डीएम और एसपी को आदेश लागू करने को कहा है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान का कहना है कि पार्लर में लड़कियों के मेकअप और ड्रैसअप के लिए भी महिला होनी चाहिए। इसके अलावा, महिलाओं के लिए विशेष कपड़े बेचने वाले स्टोरों में भी महिला कर्मचारियों को रखा जाए। इसके अलावा, कोचिंग सेंटरों में सीसीटीवी से निगरानी की जाए।
जिम में महिलाओं के 99 प्रतिशत ट्रेनर पुरुष
बबीता चौहान ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान जिम, ब्यूटी पार्लर और बुटीक में पुरुषों से जुड़ी घटनाएं आ रही हैं। जिम में महिलाओं के 99 प्रतिशत ट्रेनर पुरुष हैं। वहां पर बहुत सारी ऐसी घटनाएं होती हैं। इसे महिलाएं या छोटी बच्चियां बर्दाश्त करती हैं। घर पर आकर नहीं बता पाती हैं। हाल ही में कानपुर में ऐसी ही घटना हुई, जिसमें जिम ट्रेनर ने एक महिला की हत्या कर दी। ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसमें तलाक तक की नौबत आ गई। जिम संचालित करें, लेकिन महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर होनी चाहिए। इससे महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा।
पुरुष टेलर महिलाओं से करते हैं बैडटच
उन्होंने कहा कि बुटीक में पुरुष टेलर महिलाओं को कपड़ों के नाप के दौरान बैडटच करते हैं। ऐसी शिकायतें महिला आयोग को मिल रही हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बुटीक में मेजरमेंट के लिए महिला ही होनी चाहिए। इससे महिलाओं को सुविधा भी रहेगी।
ब्यूटी पार्लर में लड़कियां ही रहें
उन्होंने कहा कि फैशन बन गया है कि ब्यूटी पार्लर में पुरुष ही महिलाओं का मेकअप करते हैं। लड़कियां महिलाओं का मेकअप क्यों नहीं कर सकती हैं? यह फील्ड तो महिलाओं के लिए ही है। ब्यूटी पार्लर में भी दुल्हन को तैयार करने, महिलाओं को साड़ी पहनाने के दौरान शिकायतें मिल रही हैं। पार्लर में भी लड़कियों के मेकअप और ड्रैसअप के लिए भी महिला होनी चाहिए।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=462&action=edit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...