Kanpur । चंद्रा क्रिकेट अकादमी की ओर से चंद्रा प्रीमियर लीग सीजन-2 में शनिवार को एक मैच खेला गया। इसमें स्पार्क लखनऊ ने के न्यूज मेरठ को 30 रन से पराजित किया।मंधना स्थित अकादमी के मैदान पर खेले गए मैच में स्पार्क लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट पर 184 रन बनाए।

इसमें अली ने 63 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अंकुर यादव ने दो, अभिषेक व तरुण ने एक-एक को आउट किया। जवाब में के. न्यूज मेरठ ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 154 रन ही बना सकी। इसमें अंकुर यादव ने 50 रन व तरुण ने 22 रन बनाए, तो गेंदबाजी में निहाल ने तीन, अरुण व भूपेंद्र ने दो-दो को आउट किया।

मैन ऑफ द मैच अली को चुना गया। तो, फाइटर ऑफ द मैच अंकुर यादव को दिया गया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा उत्तर शिवांग मिश्रा, विशिष्ट अतिथि श्याम बिहारी मिश्रा, मोनेश अग्रवाल ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। यह जानकारी सीपीएल कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।