Kanpur: सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल नारामऊ में जयपुरिया प्रीमियर लीग के तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में शहर के 11 स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। जिसके फाइनल मैच में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल नारामऊ ने ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेन्डरी स्कूल महाराजपुर को 11 रनों से हराकर विजेता ट्राॅफी पर कब्जा किया।
मैच समाप्त होने पर मुख्य अतिथि खेल और आईआईटी कानपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष इंद्रशेखर सेन ने विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल नारामऊ के शुभ यादव को दिया गया। इस मौकके पर सुशील अग्रवाल, उपाध्याक्ष देवांग तायल, निदेशिका ताशू कौशिक, सहनिदेशिका ईशू कौशिक, प्रिंसिपल आसिफा रिजवान आदि मौजूद रहे।