Kanpur: जम्मू कश्मीर के जम्मू यूनिवर्सिटी में 24 से 26 नवंबर तक होने वाली जूनियर राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप में कानपुर के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
कोच सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शहर के तीन खिलाड़ी वामिका परिहार, अनमोल चतुर्वेदी और मानविता परिहार का चयन हुआ है। यह तीनों खिलाड़ी पदक के लिए दांव आजमायेंगे।
प्रतियोगिता में सुनील चतुर्वेदी और दुर्गेश्वर को रेफरशिप के लिए चयनित किया गया है। उपरोक्त प्रतियोगिता से वर्ल्ड एशियन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों की राह प्रशस्त होगी। कानपुर के अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा ने शुभकामनाएं दी।