Kanpur।महाविद्यालय एस. एन. सेन बा. वि. पी. जी. कॉलेज, में “बाल दिवस समारोह” का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी ने सभी छात्राओं को शुभाशीष दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | उन्होंने कहा कि छात्राओं के शैक्षणिक हितार्थ वह हमेशा महाविद्यालय को सहयोग प्रदान करेंगे।प्राचार्या प्रोफेसर सुमन ने सभी छात्राओं का बाल दिवस पर स्वागत करते हुए उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं| महाविद्यालय ने विभिन्न क्रिया कलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध तंत्र के संयुक्त सचिव शुब्रो सेन द्वारा किया गया।मीडिया प्रसार प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने बताया कार्यक्रम सांस्कृतिक समिति प्रभारी प्रो चित्रा सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। संचालन प्रो चित्रा सिंह तथा प्रो प्रीति पांडे ने किया। महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता की।
Kanpur : एस. एन. सेन महाविद्यालय में मनाया गया बाल दिवस
RELATED ARTICLES
Trending Now
Mumbai : मुंबई में 455 करोड़ का बिका प्लॉट, रजिस्ट्री पर खर्च हुए 27.30 करोड़
Mumbai । मुंबई में एक साढ़े 19 हजार वर्ग फिट का प्लॉट 455 करोड़ में बिका है। इतने महंगे प्लॉट की खासियत यह है...