नगर आयुक्त ने निर्माणाधीन राधिका उपवन और एबीसी सेंटर का किया निरीक्षण
Kanpur ।नगर आयुक्त के द्वारा किशनपुर स्थित कान्हा गौशाला, निर्माणाधीन राधिका उपवन और ए0बी0सी0 सेन्टर का निरीक्षण किया गया। कान्हा गौशाला की व्यवस्थाएं ठीक पायी गयी। मौके पर उपस्थित केयरटेकर के द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में गौशाला की दोनो भूसा संग्रहालयो में लगभग 2000 कु0 से अधिक भूसा संग्रहीत है। गौशाला में संरक्षित गौवंशो को प्रतिदिन समुचित देखभाल की जा रहा है। गौशाला में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं उचित पायी गयी। इसके अतिरिक्त गौशाला में संरक्षित गौवंशो को ठंड से बचाव हेतु रात्रि के साथ-साथ दिन के समय में भी अलाव जलाये जाने के निर्देश दिये गये।
निर्माणाधीन गौशाला राधिका उपवन में मात्र दो शेड निर्मित है, जबकि पर्याप्त रिक्त भूमि उपलब्ध है। मौके पर उपस्थित जोनल अभियन्ता दिवाकर भास्कर को निर्माणाधीन राधिका उपवन का विस्तारीकरण एवं अन्य समुचित व्यवस्थाओ को निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये गये, जिसमें दो अतिरिक्त शेड का निर्माण एवं अन्य समुचित व्यवस्थाओ को विकसित किया जायेगा। गौशाला राधिका उपवन की क्षमता 2000 गौवंश की है। गौशाला राधिका उपवन में चल रहे बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य को भी एक सप्ताह में पूर्ण कर मकर संक्राति से पूर्व गौशाला प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये, तत्पश्चात् फर्म सी0एण्डडी0एस0 के द्वारा निर्माण कराये जा रहे निर्माणाधीन ए0बी0सी0 सेंटर का निरीक्षण किया गया, जो कि अपने अंतिम चरण में है।
जिसको इसी माह जनवरी 2025 में पूर्ण कराये जाने के पश्चात् नगर निगम को हस्तांतरित किये जाने के निर्देश दिये गये।निरीक्षण के समय मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, डा0 आर0के0 निरंजन, पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी, डा0 शिल्पा सिंह, पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 हरिकान्त, जोनल अभियन्ता श्री दिवाकर भास्कर, फर्म सी0एण्डडी0एस0 के अभियन्ता श्री मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।