Wednesday, March 26, 2025
HomeकानपुरKanpur News:वॉक फॉर ब्लाइइंडस” निकाल नेत्रदान का दिया संदेश

Kanpur News:वॉक फॉर ब्लाइइंडस” निकाल नेत्रदान का दिया संदेश

Kanpur News:युग दधीचि देहदान संस्थान एवं जी एस वी एम मेडिकल कालेज के संयुक्त प्रयास से मोतीझील में” वॉक फॉर ब्लाइइंडस ” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मनोज सेंगर ने बताया कि नगर में प्रथम बार नेत्रहीनों का दर्द वास्तविक रूप से अनुभव करने के लिये नगर के पचासों गणमान्यजन एवं सैकड़ों चिकित्सा छात्र आँखों पर पट्टी बांधकर चले और नेत्रदान का सन्देश समाज को दिया।
रैली का नेतृत्व अभियान की महा सचिव माधवी सेंगर एवं नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डा शालिनी मोहन ने किया।

Gsvm
Dr Shalini Mohan

डा. शालिनी ने कहा कि अब हमारे पास नेत्र संरक्षण की उच्च स्तरीय सुविधायें उपलब्ध है।इस लिये हम हर समय नेत्रदान स्वीकार कर सकते हैं अब हमारे पास आई बैंक भी है जिसमेंकॉर्निया सुरक्षित रखा जा सकता है।
रैली का प्रारम्भ पू. महापौर कै० जगतवीर सिंह द्रोण ने किया, इस अवसर पर विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि उन्होंने स्वयं अपने देहदान व नेत्रदान का संकल्प वर्ष २०२० में किया है और समाज से आग्रह है कि कम से कम अपने नेत्रदान हेतु अवश्य आगे आयें।
रैली कारगिल गेट से प्रारम्भ होकर तुलसी उपवन होते हुये पुनः कारगिल गेट पर समाप्त हुई।
महिला शक्ति के रूप में आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ.नन्दिनी रस्तोगी, राज्य महिला आयोग सदस्य डा. अनीता गुप्ता, अटल जी की पौत्री नंदिता मिश्रा, डा. अलका दीक्षित ने पूरे उत्साह से नेत्रदान रैली में भाग लिया।
धर्मसंध संयोजक पं. शेषनारायण त्रिवेदी’ पप्पू भैया, पं. सुमित मिश्रा, पार्षद महेन्द्र पाण्डेय पप्पू’, आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल, एड० अजय अग्निहोत्री, रवि तिवारी, प्रकाश धवन, शान्तिभूषण यादव,
क्रांति कुमार कटियार सहित मेडिकल कॉलेज से सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे। रैली का संयोजन मनोज सेंगर एवं माधवी सेंगर ने किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...