पहली ही बार में हासिल किया दूसरा स्थान, प्रतिभा से जीता सबका दिल
Kanpur ।शहर के प्रतिष्ठित शिलिंग हाउस स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय अंतर-विधालयी प्रतियोगिता “कॉनकर द माइक” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एन.एल.के. पब्लिक स्कूल, डीपीएस, हार्वर्ड पब्लिक स्कूल सहित कई नामी स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिता में पहली बार भाग लेने वाले एन.एल.के. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि ने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।विद्यालय की इस सफलता पर डायरेक्टर डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी, प्रिंसिपल पल्लवी चंद्रा, वाइस प्रिंसिपल नेहा मेहरोत्रा, मोना सब्बरवाल, कोऑर्डिनेटर यशी दीक्षित, ज्योति पांडेय तथा एडमिन आनंद कुमार ने म्यूजिक टीचर गर्वित गुप्ता और प्रतिभागी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति कौशल का विकास होता है।


