Kanpur । रविवार को कल्याणपुर स्थित रागेंद्र स्वरूप बैडमिंटन अकादमी में खेले गए अंडर-9 बालक वर्ग में अभिराज सिंह ने श्रेयश झा को 30-23 से और बालिका वर्ग में आराध्या मिश्रा ने अभ्या को 30-3 से पराजित किया।
अंडर-13 बालक वर्ग में कार्तिक शुक्ला ने पार्थ जौहरी को 2-0 21-12,21-13, डबल्स वर्ग में आदित्य और पार्थ जौहरी की जोड़ी ने कुशाग्र और क्षितिज को 2-0 21-13,21-11 मात दी। वहीं, बालिका वर्ग के अंडर-13 में अंशिका गुप्ता ने उत्प्रेक्षा श्रीवास्तव को 2-0, 21-12,21-15 हराया। अंडर-17 बालक वर्ग में युसूफ आलम ने आरव शर्मा को 2-0, 21-12, 21-18 तथा बालिका वर्ग आदित्री ने अंशिका गुप्ता को 2-0 21-15,21-18 हराकर खिताब अपने नाम किया
अंडर-17 के मिश्रित वर्ग में अनिरुद्ध गौर और सैयद ने उपविजेता युसूफ आलम और अदिति मिश्रा को 21-19, 21-16 से तथा अंडर-13 वर्ग के मिश्रित स्पर्धा में अरनव और अंशिका गुप्ता ने रुषांक और उत्प्रेक्षा को शिकस्त देकर खिताब जीता। अंडर-17 डबल्स वर्ग में में आरव और युसूफ ने आयुष कुमार और प्रखर मौर्य को 21-18, 24-22 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कानपुर डिस्ट्रिक बैडमिंटन एसोसिएशन के सुशील गुप्ता, महीप सक्सेना, सौरभ श्रीवास्तव, शैफाली अवस्थी, आशुतोष सत्यम झा आदि उपस्थित रहे।