जेहरा इलेवन,शाइजिंग स्टार ने जीते मुकाबले
Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग सीजन-17 फॉर कापरेर्टिव कप में रविवार को तीन मैच खेले गए। इसमें जेहरा इलेवन ने कानपुर क्रिकेटर्स को दो रन से पराजित किया। सुविधा ट्रेवेल्स ने कानपुर स्ट्राइकर्स को दस विकेट से मात दी। तीसरे मैच में शाइजिंग स्टार ने कानपुर हीरोज को 68 रन से हराया।
रामलखन भट्ट डिग्री कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में जेहरा इलेवन ने 25 ओवर में सात विकेट पर 220 रन बनाए। इसमें मो. तल्हा ने नाबाद 103 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आदित्य गोयल, अंकित राय, व प्रह्लाद सिंह ने दो-दो को आउट किया।
जवाब में कानपुर क्रिकेटर्स की पूरी टीम 24.2 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें प्रह्लाद सिंह ने 66 रन, शुभम यादव ने 59 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में मो. तल्हा ने चार, अरुण तिवारी ने तीन ओर अभय यादव ने दो को आउट किया। श्रेष्ठ खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मो. तल्हा को चुना गया।
राष्ट्रीय मैदान पर दूसरे मैच में कानपुर स्ट्राइकर्स ने 22.5 ओवर में 117 रन बनाए। इसमें अमित शुक्ला ने 50 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दिनेश ने चार, तरुणजीत सिंह ने दो को आउट किया। जवाब में सुविधा ट्रेवेर्ल्स ने 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 120 रन बनाकर मैच जीता। जीत में मोहित ने 74 रन व अंश तिवारी ने 39 रन की पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच दिनेश को चुना गया।
आरपीसीए मैदान, श्यामनगर में तीसरेे मैच में शाइजिंग स्टार ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 286 रन बनाए। इसमें रोहित कुमार ने 65 रन व महेद्र सिंह ने 56 रन व अभिनव शर्मा ने 42 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में हर्षित गुप्ता ने तीन, आरके बाजपेई ने दो को आउट किया।
जवाब में कानपुर हीरोज की टीम 25 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी। इसमें दीपक ने 49 व अमित ने 46 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभिनव शर्मा ने चार व महेंद्र सिंह ने तीन को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अभिनव शर्मा को चुना गया।