Kanpur ।समाजसेवी संस्था रामबाग सीसामऊ युवा एकता समिति के द्वारा आयोजित 18वा हनुमानोत्सव 05,06 और 07 जनवरी को हनुमंत चौक,हर सहाय कॉलेज चौराहा पी रोड में आयोजित होगा।समिति की वार्षिक बैठक में यह निर्णय लिया गया। विगत 17 वर्षों से समिति के द्वारा यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी(पिंटू) और महामंत्री गोपाल तिवारी ने बताया की 05 जनवरी को प्रातः 10 बजे से अखंड रामायण पाठ,06 जनवरी को शाम 6 बजे से संगीतमय राजगद्दी और 07 जनवरी को दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा और शाम को 6 बजे से दिल्ली के प्रसिद्द कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से संयोजक बृजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोविंद दादलानी,विशाल सक्सेना,गणेश मिश्रा,अभय शुक्ला,बृजेश पांडेय,विवेक बाजपेई(पुल्ली), आशु सोनकर,ऋषि सोनकर,शिवलाल यादव,पंकज बाजपेई,उपेंद्र कुमार,राकेश,शुभम चौधरी,हरिओम शर्मा, वेदांश शुक्ला,भारत दादलानी,संजय गुप्ता, ओम प्रकाश चौटाला आदि मौजूद रहे।