Tuesday, January 21, 2025
HomeकानपुरKanpur : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में ड्रोन कार्यशाला का आयोजन

Kanpur : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में ड्रोन कार्यशाला का आयोजन

Kanpur ।छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) के हेलीपैड ग्राउंड में एनसीसी इकाई के तहत ड्रोन कार्यशाला का आयोजन कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में एनसीसी इंचार्ज डॉ. अंकित त्रिवेदी के द्वारा कराया गया। कार्यशाला में कानपुर एयरोमॉडलिंग क्लब की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

#kanpurकार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों और एनसीसी कैडेट्स को ड्रोन तकनीक और उससे जुड़े करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करना था। कानपुर एयरोमॉडलिंग क्लब के ड्रोन पायलट आदित्य कुशवाहा ने बताया कि ड्रोन के कई प्रकार होते हैं, और यह तकनीक कृषि, निगरानी, वीडियोग्राफी, डिलीवरी और रक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगी है। उन्होंने छात्रों को ड्रोन पायलट लाइसेंस लेने और इससे जुड़े रोजगार अवसरों के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को ड्रोन बनाने और उड़ाने की प्रक्रिया समझाई गई। एनसीसी कैडेट्स को ड्रोन उड़ाने का व्यावहारिक अनुभव भी दिया गया, जिससे वे तकनीकी पहलुओं को बेहतर तरीके से समझ सके। इस दौरान छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम में एनसीसी इंचार्ज डॉ. अंकित त्रिवेदी, पीआई इंस्ट्रक्टर भानु, और सीनियर कैडेट्स सुखद पांडेय, मणि शुक्ला, वंदना द्विवेदी, संध्या, अनुष्का, आकृति, और राजीव रंजन के साथ करीब 70 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला ने छात्रों को ड्रोन तकनीक में संभावनाओं और भविष्य के करियर विकल्पों को समझने का अवसर प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...