Saturday, January 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशAyodhya : प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर रामलला के दर्शन की...

Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर रामलला के दर्शन की अवधि डेढ़ घंटे बढ़ाई

Ayodhya। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने दूर दूर से साधु संत और श्रद्धालु भी अयोध्या पहुंचे हैं। रामलला की वर्षगांठ को लेकर कई बदलाव भी किए गए हैं। अयोध्या में तीन दिन तक सभी आरती, सुगम दर्शन के पास रद्द कर दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि रामलला के दर्शन की अवधि डेढ़ घंटे के लिए बढ़ा दी है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अब श्रद्धालु सुबह साढ़े छह बजे से रात साढ़े नौ बजे तक दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान श्रृंगार आरती, राजभोग आरती, संध्या आरती और शयन आरती में भी आम जनता हिस्सा ले सकेंगी। रामलला के अभिषेक का दर्शन भी आम जनता कर सकेगी।

बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कारणों से राम मंदिर में श्रद्धालुओं और अतिथियों को भी मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है। सभी को अपने फोन लॉकर में जमा कराने होंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह हिंदू कैलेंडर के मुताबिक 11 जनवरी 2025 को हुआ।

इस खास अवसर पर मंदिर परिसर में विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंदिर परिसर के अंदर अंगद टीला पर राम कथा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके बाद मानस प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को 2 लाख से अधिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...