Kanpur ।कानपुर नगर में राशन वितरण के दौरान घटतौली का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। राशन की दुकानों पर कोटेदार और कार्डधारकों के बीच विवाद की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामले में, एक सरकारी राशन की दुकान पर घटतौली को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कार्डधारकों ने कोटेदार पर दो अलग-अलग तौल तराजू का इस्तेमाल करके राशन कम देने का आरोप लगाया है।
दो तराजू से चल रहा घटतौली का खेल
कार्डधारकों का कहना है कि कोटेदार पहले तो एक सही तराजू पर तौल दिखाते हैं, लेकिन राशन देते समय दूसरे तराजू का इस्तेमाल करते हैं।जिससे वजन कम हो जाता है। इस धोखाधड़ी को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कोटेदार ने आरोपों को किया खारिज
दूसरी ओर, कोटेदार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि तराजू में कोई गड़बड़ी नहीं है और कार्डधारकों द्वारा बेवजह विवाद किया जा रहा है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
इस पूरे मामले में स्थानीय प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं। कार्डधारकों का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को घटतौली की जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
कार्डधारकों की मांग
घटतौली से परेशान कार्डधारकों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे।
सवाल उठता है कि जिम्मेदार कब जागेंगे?
यह मुद्दा केवल कानपुर नगर का नहीं है, बल्कि देश के कई हिस्सों में राशन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार और घटतौली की शिकायतें आम हो चुकी हैं। प्रशासन और संबंधित विभाग की उदासीनता इन समस्याओं को और बढ़ावा दे रही है। सवाल यह है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे या फिर गरीबों के हक पर इसी तरह डाका डाला जाता रहेगा?