Kanpur ।बेसिक शिक्षा शिक्षा विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता स्व. रतनलाल शर्मा स्टेडियम में संपन्न हो हुई। दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मेडल जीतकर बिधनू ब्लॉक की टीम जीतकर ओवरऑल चैंपियन गौरव हासिल किया। जबकि घाटमपुर की टीम ने दूसरा तथा बिल्हौर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर परिणाम :- पीटी विधनू प्रथम,बॉलीबाल घाटमपुर प्रथम,लंबी कूद में रिशू विधनू ने बाजी मारी,बालिका वर्ग लम्बी कूद सलोनी प्रथम,कुश्ती नैना सदर बाजार विजेता बनी।
जूनियर स्तर पर परिणाम:- लम्बी कूद प्रियांशु प्रथम ऊँची कूद मणि नाथ प्रथम,कुश्ती विकास अव्वल। लम्बी कूद लक्ष्मी प्रथम,योगासन विधनू प्रथम,बॉलीबाल बालिका में घाटमपुर प्रथम,ऊंची कूद राज व बालिका प्रथम स्थान पर रहे। गोला फेक बालक वर्ग में हिमांशु बालिका वर्ग में श्रुति विजेता बनी।चक्का फेक बालक वर्ग प्रियांशु और खुशी ने बाजी मारी।
वही विजेता खिलाड़ियों को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील द्विवेदी और जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी ने मेडल व प्रतीक चिन्ह दे सम्मानित किया।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित ऐसी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए है। उन्होंने सभी सफल खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।
इस अवसर पर सुरेश गौर,रत्नेश द्विवेदी,शालनि सिंह,,अभय मिश्रा, जरयाब अहमद,श्याम मिश्रा, राजेश यादव,अर्चना चौधरी,अभिषेक सिंह, आशुतोष,सचिन श्रीवास्तव,रवि कठेरिया,अंजू यादव आदि उपस्थित रहे।