Kanpur : तहसील बिल्हौर के लेखपाल देवेन्द्र कुमार द्वारा अवैध कब्जा न हटाए जाने तथा सरकारी बटवारा हेतु दाखिल वाद में कुरे न दाखिल करने एवं आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर गलत आख्या अपलोड करने को संज्ञान लेते हुए डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी, बिल्हौर ने संबंधित लेखपाल कोे निलम्बित कर दिया गया।
साथ ही जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा श्री संदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय वीरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम कल का पूर्व रामपुर भीमसेन द्वारा की गई शिकायत, जिसमें तहसील सदर में तैनात लेखपाल सुश्री अरुणा द्विवेदी व तहसील राजस्व कर्मचारी आलोक दुबे के साथ मिलकर प्रार्थी की पंजीकृत वसीयत/पंजीकृत दान पत्र की जानकारी होते हुए भी गलत तरीके से वरासत् कायम कर के स्वयं भूमि क्रय कर ली गई है।
इस संबंध में शिकायती पत्र की जांच करने हेतु त्रिसदस्यीय जांच समिति जिसमें अपर जिलाधिकारी, न्यायिक, उपजिलाधिकारी, सदर एवं सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली को प्रकरण की जांच करने व प्रभावी विधिक कार्यवाही करते हुए 15 दिवस में आख्या उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए है।
https://parpanch.com/kanpur-vssd-in-final-after-defeating-dav-college/