Kanpur । KTL. TVS, और Aura Trust ke द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प KTL. Work Shop चुन्नीगंज में KTL. TVS की डायरेक्टर श्रीमती मेघना मानसिंका और Aura Trust की संस्थापक डा० अमरीन के द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में 150 लोगों ने स्वास्थ परीक्षण कराया शिविर का उद्देश्य आम जनता और वर्किंग टीम के स्वास्थ्य की देखभाल के साथ स्वास्थ्य जागरुकता को बढ़ावा देना है।
शिविर में शुगर और ब्लड प्रेशर की जाँच, आँखों की जाँच, न्यूटीशियन प्रदान डाईट काउन्सलिंग, मनोसामाजिक स्वास्थ्य परामर्श फिजीशियन कन्सल्टेशन एवं मुफ्त दवाईयाँ दी गयीं।डा० अमरीन फातिमा ने कहा स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है ।इसमें आम जनता और कार्यरत कर्मचारियों एवं स्टाफ के स्वास्थ्य सुधार में सहायक होते हैं। शिविर में महेन्द्र कुमार अग्रवाल-मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रशान्त मानसिंका-डायरेक्टर, डा० राकेश निगम, सौम्या बाजपेयी, रूचि सिंह, तरन्नुम, कुणाल कुमार आदि शामिल थे।