Saturday, January 25, 2025
HomeभारतDelhi Election: क्यों रात 11 बजे तक बढ़ जाता हैं वोटिंग प्रतिशत

Delhi Election: क्यों रात 11 बजे तक बढ़ जाता हैं वोटिंग प्रतिशत

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने उन सभी आशंकाओं और सवालों का जवाब दिया, जो कि लोकसभा चुनाव के दौरान उठाए गए थे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कैसे रात 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि शाम 6 बजे तक वोटिंग होती है, जबकि कई इलाकों या मतदान केंद्रों पर वोटिंग काफी देर तक चलती रहती है और इसके बाद ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचाए जाते हैं, तब इस दौरान पहले वे सारे काम सुनिश्चित कराए जाएं या पहले वोटिंग प्रतिशत का डेटा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि ये सारे काम निपटाने के बाद जो डेटा आता है, उस डेटा को जारी किया जाता है जो स्वभाविक तौर पर शाम 6 बजे के आंकड़े से ज्यादा होता है।

इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार ने इस बात से इंकार किया कि ईवीएम में छेड़छाड़ हो सकता है। उन्होंने कहा कि ईवीएम फुलप्रूफ डिवाइस है। ईवीएम में वायरस नहीं आ सकता। उन्होंने कहा कि चुनावों में पारदर्शिता हमारी उच्च प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...