Delhi । केंद्र सरकार ने मणिपुर में ताजा हिंसा की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बुधवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 20 अतिरिक्त कंपनियों को भेजा है। प्लेन से भेजे गए सीएपीएफ के करीब 2,000 जवान मणिपुर में हिंसा को रोकन और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेंगे। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन जवानों को तत्काल हवाई मार्ग से भेजने और तैनात करने का आदेश जारी किया। मणिपुर के जिरीबाम में सोमवार को सुरक्षा बलों ने हमार समुदाय के संदिग्ध उग्रवादियों को मार गिराया था। इसके बाद इलाके से तीन बच्चों समेत मेइती समुदाय के छह लोग अभी भी लापता हैं। गृह मंत्रालय ने 12 नवंबर को जारी एक आदेश में कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 नवंबर तक सीएपीएफ की 20 कंपनियां तैनात रहेंगी, जिनमें 15 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पांच सीमा सुरक्षा बल की कंपनियां शामिल हैं। आदेश में कहा गया है, सीएपीएफ की 20 और कंपनियों की तैनाती के साथ अब सीएपीएफ की कुल 218 कंपनियां, सीआरपीएफ की 115, आरएएफ की आठ, बीएसएफ की 84, एसएसबी की छह और आईटीबीपी की पांच कंपनियां 30 नवंबर तक मणिपुर में तैनात रहेंगी।
Delhi : केंद्र सरकार ने प्लेन से मणिपुर भेजे 2000 सीएपीएफ जवान
RELATED ARTICLES
Trending Now
Mumbai : मुंबई में 455 करोड़ का बिका प्लॉट, रजिस्ट्री पर खर्च हुए 27.30 करोड़
Mumbai । मुंबई में एक साढ़े 19 हजार वर्ग फिट का प्लॉट 455 करोड़ में बिका है। इतने महंगे प्लॉट की खासियत यह है...