Saturday, December 14, 2024
HomeEntertainment NewsPushpa 2 The Rule: फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा गाना...

Pushpa 2 The Rule: फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा गाना ‘किस्सिक’

Share

Pushpa 2 The Rule: हाल ही में बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का नया गाना ‘किस्सिक’ रिलीज हुआ, लेकिन इसे लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं।

अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के पहले पार्ट का हर गाना सुपरहिट हुआ था, खासकर ‘ओ अंटावा’, जिसमें समंथा का शानदार डांस और बोल्ड लिरिक्स दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट हुए थे।

इस गाने ने समंथा को भी स्टार बना दिया था, और ‘पुष्पा 2’ के गाने से भी फैंस को कुछ वैसी ही उम्मीदें थीं।

अब ‘किस्सिक’ गाना रिलीज हो चुका है, जिसमें अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी नजर आ रही है। हालांकि, इस गाने की तुलना ‘ओ अंटावा’ से की जा रही है, और कई फैंस को यह गाना उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।

गाने में जो ऊर्जा और पॉपुलैरिटी समंथा के गाने में थी, वह ‘किस्सिक’ में नजर नहीं आई। कई यूजर्स ने इसे निराशाजनक बताया और लिखा कि समंथा का गाना कहीं बेहतर था।

एक यूजर ने तो कहा, समंथा बेहतर थी, जबकि कुछ ने इसे थोड़ा ठीक, लेकिन अल्लू अर्जुन और समंथा के मुकाबले कुछ नहीं कहा।

इसके अलावा, श्रीलीला को भी ट्रोल किया जा रहा है। कई फैंस ने उनकी परफॉर्मेंस पर नकारात्मक टिप्पणियां की हैं, हालांकि गाने में उनकी और अल्लू अर्जुन की कैमिस्ट्री ठीक-ठाक रही।

गाने के प्रचार में इसे ‘ओ अंटावा’ से जोड़कर पेश किया गया था, जिससे फैंस को कुछ ज्यादा ही उम्मीदें थीं।

https://parpanch.com/animal-movie-ranbir-reacted-for-the-first-time-on-animal-film/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now