Saturday, December 14, 2024
HomeEntertainment NewsNetflix: रिलीज़ हुई ‘नयनतारा' बियॉन्ड द फेयरी टेल’

Netflix: रिलीज़ हुई ‘नयनतारा’ बियॉन्ड द फेयरी टेल’

Share

Netflix: साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा की प्रेरणादायक यात्रा पर आधारित डॉक्यू-फिल्म ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई।

यह फिल्म एक साधारण परिवार से आई लड़की के इंडस्ट्री में सुपरस्टार बनने तक के सफर को दिखाती है। डॉक्यू-फिल्म में नयनतारा के करियर के साथ-साथ उनके व्यक्तिगत जीवन के अनदेखे पलों को भी जगह दी गई है।

अभिनेत्री, बेटी, बहन, पत्नी और अब मां बनने तक का उनका सफर हर किसी के लिए प्रेरणादायक है। फिल्म में नयनतारा और उनके पति, फिल्ममेकर विग्नेश शिवन की शादी की झलकियां और उनकी अनकही समझ को खूबसूरती से दर्शाया गया है।

विग्नेश ने कहा, “नयनतारा ने मेरी जिंदगी को सूरज की पहली किरण की तरह रोशन किया। मेरी जिंदगी की हर खुशी उसी के बाद शुरू हुई।” उनकी यह भावनाएं फैंस के दिलों को छू गईं।

फिल्म नयनतारा के संघर्ष, सफलता और प्यार को दिखाते हुए हर किसी को प्रेरित करती है। फैंस इसे कपल गोल्स और प्रेरणा का शानदार उदाहरण मान रहे हैं।

https://parpanch.com/new-delhi-agreement-between-nabh-and-rssdi-for-the-treatment-of-diabetes-in-india/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now