Mumbai । मशहूर गीतकार कौशल किशोर और गायक-संगीतकार अखिल सचदेवा की जोड़ी ने 2025 का पहला रोमांटिक गाना ‘सारे तुम्हारे हो गए’ रिलीज़ किया, जो दर्शकों के दिलों में खास जगह बना रहा है। यह गाना दोनों की पहली कोलैबोरेशन है और इसे टी-सीरीज़ के बैनर तले रिलीज़ किया गया है।
गाने के बारे में बात करते हुए कौशल किशोर ने कहा, अखिल एक बेहतरीन गायक और संगीतकार हैं। हमने इस गाने पर पिछले साल काम शुरू किया था। जब उन्होंने अपने दिल्ली स्टूडियो में इसका स्क्रैच सुनाया, तो मैं तुरंत इससे जुड़ गया। हमने मिलकर इसके बोल और संगीत पर काम किया।
जब भूषण कुमार ने इसे सुना, तो उन्हें यह गाना बेहद पसंद आया। इस गाने में अखिल की दिल छू लेने वाली आवाज़, खूबसूरत बोल और विजुअल्स का शानदार मिश्रण है। कौशल ने बताया कि उनके और अखिल के और भी गाने तैयार हो रहे हैं। ‘सारे तुम्हारे हो गए’ के बाद प्रशंसक उनकी अगली कोलैबोरेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।