Mumbai । शेयर मार्केट में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट बनी हुई है। शेयर बाजार का सूचकांक 85000 से ऊपर का स्तर छूकर अब 75000 के आसपास झूम रहा है। जिसके कारण निवेशकों को जो घाटा हुआ है। उससे निवेशक हथप्रभ है। बड़ी तेजी के साथ विदेशी निवेशक अपना निवेश भारतीय शेयर बाजार से बाहर निकल रहे हैं।
देसी निवेशक जिन्होंने म्युचुअल फंड और एसआईपी के जरिए निवेश किया था। दिसंबर माह से निवेशकों में भगदड़ मच गई है। एसआईपी का क्लोजर रेसो 83 फ़ीसदी पर पहुंच गया है। 100 जो नये खाते खुले थे। उनमें से 83 खाते बंद हो गए हैं।
पिछले साल दिसंबर माह में 54.27 लाख नये निवेशक जुड़े थे। इस साल दिसंबर में 44.9 लाख खाता बंद हो गए। 2020 के बाद सबसे ज्यादा निवेशक शेयर बाजार से बाहर निकले हैं। विदेशी निवेशकों के शेयर बाजार से बाहर निकालने के बाद जिस तरह से भारतीय वित्तीय संस्थाएं शेयर बाजार में निवेश कर रही हैं।
मुनाफा वसूली में उनका निवेश जा रहा है। बाजार लगातार गिरता ही जा रहा है। इससे भारतीय निवेशकों में बड़ी घबराहट फैल गई है।