Tuesday, January 21, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : द ग्रेट इंडियन से दूरी बनाने की सोच रहा नेटफ्लिक्स

Mumbai : द ग्रेट इंडियन से दूरी बनाने की सोच रहा नेटफ्लिक्स

Mumbai । कपिल के शो द ग्रेट इंडियन के अगले सीजन से नेटफ्लिक्स दूरी बनाने पर विचार कर रहा है। कपिल शर्मा के शो की व्यूअरशिप में आई कमी और इसकी प्रोडक्शन लागत में बढ़ोतरी के कारण नेटफ्लिक्स ने इसे जारी रखने को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने के बावजूद, दर्शक इसके पूरे एपिसोड देखने के बजाय सोशल मीडिया और यूट्यूब पर शो की मुफ्त क्लिप्स देखकर ही संतुष्ट हो रहे हैं। यही कारण है कि शो की इंगेजमेंट और व्यूअरशिप के आंकड़े नेटफ्लिक्स की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर रहे। शो के फॉर्मेट को भी दर्शक अब थोड़ा पुराना और एक जैसा महसूस कर रहे हैं। हर एपिसोड में गेस्ट बदलने के अलावा बाकी सामग्री में कोई खास बदलाव न होने की वजह से शो अपनी चमक खो रहा है।

वहीं, बदलते समय के साथ दर्शक अब स्टैंडअप कॉमेडी और नई तरह की कहानियों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, जिससे शो की टीआरपी पर नकारात्मक असर पड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के प्रोडक्शन पर करीब 80-90 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन इस भारी लागत के मुकाबले नेटफ्लिक्स को मुनाफा नहीं हो पाया।

हालांकि, इस साल सितंबर में शो नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट में 8वें स्थान पर रहा, परंतु यह सफलता अल्पकालिक साबित हुई। अब सवाल उठता है कि अगर नेटफ्लिक्स शो को आगे नहीं बढ़ाता, तो कपिल शर्मा क्या विकल्प अपनाएंगे। क्या वे अपने पुराने मंच, सोनी टीवी पर वापसी करेंगे, जहां से उन्होंने लोकप्रियता हासिल की थी? या फिर वे किसी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ेंगे?

https://parpanch.com/kanpur-sanjay-became-the-best-runner-won-3-gold-medals/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...