Mumbai । मौनी रॉय बड़े पर्दे पर अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इस बार वह डेविड धवन की रंग-बिरंगी कॉमेडी फिल्म है जवानी तो इश्क होना है का हिस्सा बनने जा रही हैं। मौनी, जो अपनी दमदार अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं, इस फिल्म में अपनी खास अदाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली हैं।
फिल्म रमेश तौरानी के टिप्स बैनर तले बन रही है, जिसमें वरुण धवन और उनके पिता डेविड धवन की शानदार जोड़ी एक बार फिर से दिखाई देगी। इस फिल्म में मौनी के अलावा मृणाल ठाकुर, चंकी पांडे, पूजा हेगड़े, मनीष पॉल, जिमी शेरगिल, राकेश बेदी और अली असगर जैसे अनुभवी कलाकार भी शामिल हैं।
जहां वरुण धवन लीड रोल में होंगे, वहीं मौनी का अभिनय फिल्म में एक नया रंग जोड़ने वाला होगा। मौनी रॉय हाल ही में फिल्म की शूटिंग के लिए ग्लासगो रवाना हुईं, जहां वह एक महीने तक शूटिंग करेंगी।
वह सोशल मीडिया पर अपनी शांति भरी वर्क ट्रिप की झलकियाँ भी साझा कर रही हैं। मौनी इस समय द भूतनी में अपनी भूमिका के लिए तारीफें बटोर रही हैं, और इस फिल्म के बाद उनकी अगली फिल्म सलाहकार की तैयारियों में जुट जाएंगी, जो 2025 में रिलीज़ होगी।