Sunday, April 20, 2025
HomeखेलKanpur: विजय हजारे के लिए यूपी टीम घोषित, कानपुर के तीन खिलाड़ी...

Kanpur: विजय हजारे के लिए यूपी टीम घोषित, कानपुर के तीन खिलाड़ी शामिल

Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को यूपी की अंडर-23 टीम की घोषणा की। टीम में सहारनपुर और मेरठ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। वहीं, कानपुर के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ये टीम विजय हजारे ट्रॉफी में 15 दिसंबर को अपना पहला मैच बडोदरा के खिलाफ गुजरात में खेलेगी।

टीम में कानपुर से अंश तिवारी, आदर्श सिंह और मोहम्मद शरीम शामिल है। वहीं, लखनऊ के एक मात्र खिलाड़ी शौर्य सिंह का चयन हुआ है। टीम की कमान गाजियाबाद के आराध्य यादव (कप्तान) के हाथ सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में मेरठ के रितुराज शर्मा उप कप्तान, शुभम मिश्रा, रिषभ बंसल, वंश चौधरी, सत्यम चौहान शामिल है। वहीं, सहारनपुर के शोएब सिद्दीकी, प्रशांत वीर, विजय कुमार, अजय कुमार कुनाल त्यागी, वासु वत्स, अब्दुल रहमान का नाम है। गाजियाबाद के सिद्धार्थ यादव, स्वास्तिक चिकारा, बनारस के यशोवद्धन सिंह भी शामिल है। नेट बालर के रूप में अमन वर्मा, आदर्श मिश्रा, आशीष यादव, नदीम को चयनित किया गया है। वहीं, स्टैंड बाई में मनीष सोलंकी, भास्कर भरद्वाज, मनव यादव, रिषभ सिंह है।

कानपुर के तीनों खिलाड़ियों का परिचय

1 आदर्श सिंहः बाएं हाथ के बल्लेबाज आदर्श सिंह अंडर-19 भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वह पिछले वर्ष आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। वह लगातार अपने खेल से कानपुर का नाम रौशन कर रहे हैं।

2 अंश तिवारीः दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज अंश तिवारी शहर के एक प्रतिभाव खिलाड़ी हैं। अंश अंडर-19 यूपी टीम भी हिस्सा रह चुके हैं। किदवई नगर निवासी अंश राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी किदवई नगर का संचालन भी कर रहे है एवं कोच सुमित मिश्रा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अंश की सफलता के पीछे उनके पिता अंजनी तिवारी का सबसे अहम योगदान रहा है।

3 मोहम्मद शरीमः मीडियम पेसर यह गेंदबाज अपनी धारदार गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा हमेशा रहा है। शरीम वर्तमान में शिवा क्रिकेट एकेडमी में कोच अरविंद सोलंकी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बघई बाकरगंज निवासी मोहम्मद अयूब के पुत्र शरीम से अब सभी को उम्मीद है कि वह अपने प्रदर्शन से यूपी टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास करेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...