Kanpur । जालौन क्रिकेट एसोसिएशन को आयोजित पांचवीं चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला स्मारक अखिल भारतीय अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को सेमीफाइनल मैच हुआ। इसमें आदर्श व शशाक के खेल से केसीए की टीम ने मुरादाबाद क्रिकेट एसोसिएशन को 57 रन से पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का किया।
उरई स्थित पुलिस लाइन मैदान पर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने 10 ओवर में चार विकेट पर 136 रन बनाए। इसमें आदर्श ने 82 सुमित राठौर ने 31 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मिला इंतजार वेग ने दो को आउट किया। जवाब में मुरादाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की टीम 10 ओवर में आठ विकेट पर 79 रन ही बना सकी। इसमें सिद्धार्थ चौधरी ने 27 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शशाक अवस्थी ने तीन व आदर्श सिंह ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच आदर्श सिंह को चुना गया।।