Saturday, January 18, 2025
Homeअवर्गीकृतKanpur : चैलेंजर ट्रॉफी में केसीए की अर्चना व गरिमा यादव,और तृप्ति...

Kanpur : चैलेंजर ट्रॉफी में केसीए की अर्चना व गरिमा यादव,और तृप्ति सिंह चयनित

Kanpur ।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी 5 जनवरी से चेन्नई में प्रारंभ हो रही है। इसमें चयनित टीम में केसीए की तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसमें अर्चना व गरिमा यादव टीम-बी और तृप्ति सिंह को टीम-सी में हुआ है। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों में अर्चना देवी ऑफ ब्रेक गेंदबाज, तृप्ति सिह बल्लेबाज व गरिमा पादव मध्यम गति की तेज गेंदबाज है। इससे पहले भी अर्चना व तृप्ति का चयन नवंबर में सम्पन्न हुई चैलेजर ट्रॉफी में भी हुआ था। इसमें अर्चना देवी और तृप्ति सिह कानपुर के रोवर्स मैदान पर में कपिल पाण्डे से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। जबकि, गरिमा यादव जीआईसों में मोइनुद्दीन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
चयनित तीनों खिलाड़ियों ने पिछले महीने पूर्व हुई एक दिवसीय सीनियर महिला चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम की और से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।खिलाड़ियों के चयनित होने पर केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी बधाई देने के साथ ही उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...