Sunday, April 27, 2025
HomeकानपुरKanpur : यूपी मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा एवं मूल्यांकन, ज्येष्ठ मूल्यांकन...

Kanpur : यूपी मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा एवं मूल्यांकन, ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी ने थानों का किया निरीक्षण

Kanpur। डा. संतराम ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी, नियोजन विभाग, उ0प्र0 शासन ने आज जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित यू0पी0 मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा एवं मूल्यांकन के लिए विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय कक्ष में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।

#kanpur
डा0 संतराम ने मिशन शक्ति से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक में यू0पी0 मिशन शक्ति अभियान के अर्न्तगत कराये गये कार्यों के सम्बंध में प्रोबेशन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, सूचना विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों से रिपोर्ट प्राप्त की। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ तथा महिलाओं के उत्पीड़न एवं सहायता के मामलों, परिवार परामर्श केंद्र द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं सम्बंधित कार्यों के सम्बंध में अधिकारियों से महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

#kanpur

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, ए0डी0सी0पी0 अपराध/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति अमिता सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।इसके पश्चात् डा0 संतराम ने थाना कल्यानपुर,पनकी, महिला थाना, छावनी व हरबंश मोहाल में महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, रिकार्ड रूम व थानों में बने महिला शौचालय, परिवार परामर्श केन्द्र को देखा तथा मिशन शक्ति रजिस्टर, बीट रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर आदि की भी गहन समीक्षा करते हुये कहा कि वहां पर उपस्थित महिला लाभार्थियों से भी जानकारी प्राप्त की।

#kanpur

निरीक्षण करते हुये महिलाओं के लिए बनाये गये महिला हेल्पडेस्क एवं अन्य महिलाओं के लिए आवश्यक सुविधाओं व सुरक्षा सम्बन्धी योजनाओं के सम्बंध में जानकारी लेते हुये उन्होंने बताया कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करना, महिलाओं के रहने और काम करने के लिए एक सुरक्षित और सुरक्षित वातावरण बनाना, शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता के अवसरों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना, सभी स्तरों पर निर्णय लेने की प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना, महिलाओं एवं बच्चों का उत्पीड़न रोकना, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधों को नियन्त्रित करना और उनको सहायता प्रदान करना, महिलाओं का सशक्तीकरण करना मिशन शक्ति अभियान योजना के मुख्य उद्देश्य हैं।
निरीक्षण के दौरान ए0डी0सी0पी0 अपराध अमिता सिंह, मूल्यांकन अधिकारी अजय आलोक जायसवाल, मूल्यांकन अधिकारी पंकज वर्मा, इंस्पेक्टर आरती सिंह, एस0आई0 रोली मिश्रा, एस0आई0 आशाराम सहित सम्बन्धित थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

https://parpanch.com/kanpur-kavya-won-gold-and-shivangi-won-silver-in-taekwondo/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...