Kanpur: यूपीसीए की ओर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 कैंप के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में लाइन लेंथ और बल्लेबाजी में बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया।
अभ्यास मैच में कोच विक्रमजीत मलिक ने सभी गेंदबाजों को लाइन लेंथ पर लगातार गेंदबाजी करने का लक्ष्य दिया। वहीं, बल्लेबाजों को एकदिवसीय प्रारूप में बल्लेबाजी कौशल के लिए प्रशिक्षित किया गया। यूपीसीए की ओर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित कैंप से प्रदेश की टीम का चयन 10 दिसंबर को कैंप के अंतिम दिन किया जाएगा।
इससे पहले चयनकर्ता और कोच अभ्यास मैच की मदद से खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बारीकी से परख रहे हैं। शुक्रवार को 50-50 ओवर के मुकाबले में गेंदबाज और बल्लेबाजों के साथ ही क्षेत्ररक्षण में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखा गया। कोच ने मैच में हर खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखा और गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खिलाड़ियों की खामियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया। शनिवार और रविवार को भी यूपीसीए की ओर से कैंप में ट्रायल मैच का आयोजन कराया जाएगा।