Wednesday, July 9, 2025
HomeकानपुरKanpur : नगर आयुक्त ने आई सीसीसी कार्यालय का किया निरीक्षण

Kanpur : नगर आयुक्त ने आई सीसीसी कार्यालय का किया निरीक्षण

Kanpur । नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कानपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित ICCC का निरीक्षण कर, कार्यों की समीक्षा की गई। मौके पर उपस्थित आईटी मैनेजर राहुल सब्बरवाल के द्वारा अवगत कराया गया कि आई ट्रिपल सी कमांड सेंटर के अंतर्गत विविध प्रकार के कार्य संचालित किए जाते हैं।

 

#kanpur
डोर टू रोड कूड़ा कलेक्शन के वाहनों का इंटीग्रेशन सुनिश्चित कराया गया है, जो वाहनों की लोकेशन व उनकी क्रियाविधि के संबंध में अद्यतन स्थिति प्राप्त हो सके।

* स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत पूरे शहर में 150 चोराहो पर ६४९ कैमरे भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए हैं व प्रतिष्ठानों/ दुकानों/हस्पतालो इत्यादि में लगे रोड साइड केमरो को भी आई सी सी सी से जोड़ा गया है जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया जाता है, साथ ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित ग्रीवेंस ट्रैकिंग सिस्टम के अंतर्गत कानपुर नगर निगम एवं नागरिक सुविधा केंद्र में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण अनुसंधान इत्यादि की समीक्षा की जाती है। इस पर निर्देशित किया गया कि शिकायतों के प्राप्त होने के उपरांत उनका भिन्न-भिन्न श्रेणीवार निर्धारित किया जाए तथा नगर निगम के समस्त विभागों में आने वाली प्रत्येक शिकायत का अंकन सीएफसी में होने के उपरांत ग्रीवेंस सिस्टम में एकीकृत कराया जाए।
* इसके अतिरिक्त अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का लॉगिन आईडी क्रिएट कर कृत कार्यों का पुनरीक्षण किया जाए।

* इसके अतिरिक्त समीक्षा के दौरान निष्पादित समस्याओं का अवलोकन किया गया इसमें निर्देश दिए गए की निस्तारण आख्या अपलोड करने के साथ ही संबंधित स्थल के छायाचित्र भी अपलोड किया जाए।
* इसके अलावा 24 लोकेशन पर संचालित ITMS के अंतर्गत रेड लाइट वायलेशन की समीक्षा भी की गई व अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को यथा अपेक्षित निर्देशित किया गया।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...