Kanpur । कानपुर पावरलिफि्टंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 8 से 9 नवंबर तक बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता होगी। विष्णुपरी स्थित सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज में यह प्रतियोगिता होगी। इसमें सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ियों सहित करीब 400 प्रतिभागी अलग-अलग भार वर्गों में हिस्सा लेंगे।
एसोसिएशन के सचिव सौरभ गौर ने जानकारी दी कि प्रतिभागियों का पंजीकरण 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक कॉलेज परिसर में किया जाएगा। पंजीकरण के समय खिलाड़ियों को आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य रहेगा। इसी दौरान खिलाड़ियों का वजन भी लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हर भार वर्ग के विजेता खिलाड़ियों का चयन कानपुर मंडल टीम के लिए किया जाएगा। पुरुष वर्ग में नौ भार वर्ग जबकि महिला वर्ग में आठ भार वर्ग रखे गए हैं। यह टीम आगामी दिसंबर में कानपुर में होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग और डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में भाग लेगी। वहीं, राज्य टीम में चयनित खिलाड़ी 18 से 21 जनवरी 2026 तक हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित होने वाली सुब्रतो क्लासिक राष्ट्रीय सीनियर पावरलिफ्टिंग और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पदक, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी संघ के सदस्य अनिल कुशवाहा से 9336658975 और अभ्युदय शुक्ला से 8400471436 से संपर्क कर सकते हैं।


