Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : नगर में पहली बार संगीत मय भक्तमाल की कथा 29...

Kanpur : नगर में पहली बार संगीत मय भक्तमाल की कथा 29 अप्रैल से होगा आयोजन

501 महिलाओं द्वारा मंगलवार को प्रातः काल निकाली जाएगी कलश एवं ध्वज शोभायात्रा….

Kanpur । कृपा धाम मंदिर एवं कथा आयोजन समिति के प्रमुख आचार्य प्रमोद तिवारी ने बताया की शहर में पहली बार 29 अप्रैल से 3 मई तक ,समय : अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक पंच दिवसीय ( संगीतमय भक्तमाल कथा )आयोजित की जारही है ।

 

उक्त कथा के प्रथम दिवस 29 अप्रैल को समय : प्रातः 8 बजे से … 501 महिलाओं द्वारा भव्य कलश एवं ध्वज शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो की मंदिर परिक्षेत्र की परिक्रमा करते हुए दो किमी परिधि क्षेत्र की परिक्रमा कर मंदिर प्रांगण तक पुनः विश्राम करेगी ।

 

इसी क्रम में मंदिर के कोषाध्यक्ष एवं कथा समिति के प्रधान सेवक राजीव चतुर्वेदी ने बताया की मुख्य आकर्षण का केंद्र सायं काल बेला में पंच दिवसीय आयोजन के दौरान नगर में प्रथम बार आयोजित ” भक्तिमाल कथा का अमृत वाचन होगा।

 

जिसमे इस बार भगवान कथा में भगवान की महिमा का बखान न होकर उनके प्रमुख भक्तो की कथा का अमृत सोपान “,*सुप्रसिद्ध रामकथा वाचक एवं भागवताचार्य दिल्ली से पधारे ” आचार्य श्री कृष्ण गोपाल सुवेदी ” जी* के श्री मुख से बहु संख्या में नगर के भक्त गण उक्त कथा का रसास्वादन प्राप्त करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...